सागर में हाईवे पर फौजी ढाबे से अवैध शराब जब्त, संचालक फरार

सागर में हाईवे पर फौजी ढाबे से अवैध शराब जब्त, संचालक फरार

सागर के कैंट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान ढाबा से अवैध रूप से रखी शराब मिली। पुलिस ने शराब जब्त कर मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। ढाबा संचालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे-44 पर फौजी ढाबे का संचालन किया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढाबे में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब रखी हुई है। लोगों को शराब बेची जा रही है।

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने हाईवे पर पहुंचकर ढाबे पर दबिश दी। जहां तलाशी लेने पर ढाबे से 7 पेटी शराब बरामद हुई। कार्रवाई होते देख ढाबा संचालक भूपेंद्र यादव फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई में ढाबे से शराब जब्त कर थाने लाई।

कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि फौजी ढाबे पर कार्रवाई कर शराब जब्त की है।ढाबा संचालक फरार हो गया। ढाबा संचालक भूपेंद्र यादव के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top