9302303212- सागर। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 18 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सुबह दस बजे शासन से प्राप्त निर्देशानुसार समुदायिक भागीदारी एवं श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। अभियान के 12वें दिन चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर रेजिडेंशियल क्षेत्र की सफाई की गई।
इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पीएस ठाकुर, अधिक्षक डॉ. राजेश जैन, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ रुपाली जैन, डॉ. अमरनाथ गुप्ता, डॉ. मनीष जैन, डॉ. शैलेन्द्र पटेल तथा समस्त मेडिकल शिक्षक, अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. एसपी. सिंह, आउटसोर्स एजेंसी के कर्मचारी अभिषेक व्यास, सोनू चुटीले एवं हाउसकीपिंग स्टाफ ने सक्रिय रूप से भागीदारी करते हुए सफाई कार्य में योगदान दिया तथा स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।

