20,000 रुपये रिश्वत लेते जनपद पंचायत का उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार

₹20,000 रिश्वत लेते जनपद पंचायत का उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के तहत लोकायुक्त सागर इकाई ने की एक और सफल ट्रैप कार्रवाई

दमोह।

ट्रैप दिनांक– 16.09.2025

आवेदक– श्री लीला गोंड, सरपंच ग्राम पंचायत बरमासा, जिला दमोह

आरोपी – राजेंद्र सिंह ठाकुर, उपयंत्री, जनपद पंचायत दमोह

रिश्वत राशि – ₹20,000/-

विवरण – ग्राम पंचायत बरमासा जनपद पंचायत दमोह में किए गए पुलिया निर्माण एवं शाला बाउंड्री निर्माण कार्य आदि के मूल्यांकन करने एवं भुगतान हेतु बिल तैयार किए जाने के एवज आरोपी उपयंत्री द्वारा आवेदक से ₹20,000/- की रिश्वत की मांग की गई थी।जिस पर आवेदक द्वारा लोकायुक्त पुलिस सागर को शिकायत की गयी । शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा निरीक्षक रंजीत सिंह को शिकायत सत्यापन करने के निर्देश दिए । शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो आरोपी राजेंद्र सिंह ठाकुर, उप यंत्री, जनपद पंचायत दमोह ₹ 20,000 रुपये रिश्वत लेने को सहमत हो गया । अग्रिम कार्यवाही के दौरान आरोपी को आज दिनांक 16/09/2025 को ₹ 20,000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़ा गया ।अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

ट्रैपकर्ता – निरीक्षक रंजीत सिंह

ट्रैप दल सदस्य – निरीक्षक कमल सिंह उइके एवं लोकायुक्त सागर स्टाफ

लोकायुक्त संगठन भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्रवाई कर रहा है। आमजन से अपील है कि यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हो, तो तुरंत लोकायुक्त सागर को सूचित करें।

लोकायुक्त हेल्पलाइन नंबर – 8435794333

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top