जिला शहर कांग्रेस “वोट चोर गद्दी छोड़ “अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान
आज हस्ताक्षर अभियान कटरा बाजार में किया गया
कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करेंगी
सागर। जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़ “अभियान के अंतर्गत 15 सितंबर सें 15 अक्टूबर तक सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
हस्ताक्षर अभियान में आज जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी महेश जाटव के नेतृत्व में जय स्तम्भ पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर,आज का हस्ताक्षर अभियान जय स्तम्भ सें विजय टाकीज चौराहे तक किया गया। जहाँ हरेक वर्ग के लोगो नें राहुल गाँधी को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये।हस्ताक्षर अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष महेश जाटव ने बताया देश में लोकतान्त्रिक व्यवस्था को बचाने के लिए कांग्रेस द्वारा यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में यह हस्ताक्षर अभियान ब्लॉक,मंडल, सेक्टर और बूथ लेवल तक किया जा रहा है।
आज इस अभियान के लिए पूर्व विधायक,सुनील जैन , अमित रामजी दुबे, चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,राकेश राय, प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, वसीम खान, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,चमन अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेन्द्र चौधरी, विजय साहू, राजा सैन, एड.जगदेव ठाकुर,अलीम रज्जू खान, नीरज चौरसिया, वीरेंद्र राजे, नीलेश अहिरवार, जाहिद ठेकेदार, शैलेन्द्र तोमर, कुंदन विश्वकर्मा,रेखा सोनी, रेखा अहिरवार, अरविंद ठाकुर, सुनील ठाकुर, अजय राजपूत, श्री दास रैकवार, साजिद राइन, कल्लू पटेल,अन्नू घोषी,दीनदयाल तिवारी, वीरू चौधरी, अबदेश तोमर, ऋचा गौड़, संतोष जाटव, प्रियंक बहेरिया, प्रभात भंडारी, आशीष चौरसिया, बबलू व्यास, अरुण साहू चकिया आदि शामिल हुए।