होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल

सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल सागर। शहर के तीनबत्ती क्षेत्र में ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल

सागर। शहर के तीनबत्ती क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस के दौरान लगे विवादित और भड़काऊ नारों के मामले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कोतवाली पुलिस पहले ही तीन आरोपियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर चुकी है। वहीं अब एफआईआर में कांग्रेस से जुड़े नाम सामने आने के बाद संगठन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RNVLive

RNVLive

शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री संजय कावले के निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष (सदर मंडल) फिरदौष कुरैशी और जिला शहर महामंत्री शहबाज कुरैशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में दोनों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है, अन्यथा एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि जुलूस के दौरान अनुशासनहीनता करते हुए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले नारे लगाए गए, जिससे कांग्रेस संगठन की छवि धूमिल हुई। साथ ही शहर कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी पम्मा कुरैशी (कसाई) पार्टी का सदस्य नहीं है और इस विवादित वाहन रैली से कांग्रेस कमेटी का कोई संबंध नहीं था। महेश जाटव ने साफ किया कि संगठन भविष्य में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगा।

इधर, पुलिस ने भी मामले में सख्ती दिखाई है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि आरोपी फिरदौष कुरैशी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि बाकी दो आरोपी पम्मा कुरैशी और उसका बेटा शहबाज कुरैशी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Total Visitors

6190153