कलेक्टर के निर्देश : आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों, पंचायत भवनों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अधिकारी अपने अपने विभागों सहित स्कूल, कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और उनके मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जाए। कलेक्टर संदीप जी ने कहा कि जिले में सभी व्यवस्थाएं सुचारू एवं समय पर संचालित हो इसकी मॉनिटरिंग करना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय के मुख्य गेट से लेकर सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों, कॉलेजों में समय पर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिती बच्चों की उपस्थिति एवं सभी कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सभी कार्य समय पर पूरे होंगे बल्कि किसी भी प्रकार की घटना सेे बचने के लिए यह सीसीटीवी कैमरे सहायक भी होंगे। उन्होंने कहा कि इससे सभी कार्यालय, स्कूल, आंगनबाड़ी, कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिले के सभी ग्राम पंचायत भवनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों की जानकारी भी ली जा सकेगी।