कलेक्टर ने जैसीनगर में किया खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण खाद वितरण केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने जैसीनगर में खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खाद वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से होनी चाहिए। ताकि खाद प्राप्त करने में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने उन्होंने कहा कि खाद वितरण केंद्र पर छाया, पेयजल समेत सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद वितरण के सुचारू संचालन के लिए टोकन सुविधा शुरू की जाए जिससे किसानों को लाइन में खड़े होने की परेशानी कम हो साथ सुरक्षा के लिहाज से खाद वितरण केन्द्र पर आवश्यक पुलिस बल की उपस्थिति एवं बेरिकेटिंग की जानी चाहिए।
कलेक्टर ने किसानों से प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती करने की अपील की उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से एक ओर जहां खेती की लागत कम होती है वहीं दूसरी ओर सफल का उत्पादन भी बढ़ता है और पर्यावरण को भी नुकसान कम से कम होता है। उन्होंने किसानों से नैनो उर्वरक उपयोग की भी अपील की। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे नैनो उर्वकर के उपयोग को बढ़ावा दें और इसकी जानकारी अन्य किसानों को भी दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक के वी, एसडीम श्री रोहित वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।