योजनाओं के लाभ में देरी पर सख्त हुए कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर समेत कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
सागर। जिले में चल रही शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे। उन्होंने चेतावनी दी कि योजनाओं में ढिलाई और लाभ वितरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आपदा राहत की राशि भी समय पर प्रभावितों तक पहुँचना सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई
समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने और योजनाओं की प्रगति न दिखाने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया।
नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े प्रकरणों का समय पर निराकरण न करने और बैठक में गैरहाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
एसडीएम मालथोन मनोज चौरसिया और नगर पालिका अधिकारी मकरोनिया पवन शर्मा को भी लापरवाही पर नोटिस थमाए गए।
इसके साथ ही सीएमओ मालथोन प्रभु शंकर खरे, सीएमओ खुरई राजेश मेहते, सीएमओ बंडा आर.सी. अहिरवार और जनपद पंचायत मालथोन के सीईओ सचिन गुप्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
बैठक में ‘बगिया माँ के नाम योजना’ के अंतर्गत सभी जनपद पंचायत सीईओ की एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए। वहीं फ्रूट फॉरेस्ट परियोजना के तहत समय पर पौधारोपण न करने पर चार जनपद पंचायत सीईओ को भी नोटिस जारी किए गए।
अन्य अधिकारी भी घेरे में
कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी संदीप श्रीवास्तव और डीपीएम प्रभास मोड़ोतिया को भी लापरवाही का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सख्ती का संदेश
कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाएँ आम जनता के जीवन स्तर सुधारने के लिए हैं, इसलिए उनमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ न केवल पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे, बल्कि उसकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विवेक के.वी., अपर कलेक्टर अविनाश रावत, संयुक्त कलेक्टर राजनंदनी शर्मा सहित सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।