नगर निगम क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीनदयाल चौराहा से होगा

नगर निगम क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीनदयाल चौराहा से होगा

निगमायुक्त ने बैठककर सभी अधिकारियों को आयोजन की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए

सागर।  शासन के आदेशानुसार नगर निगम द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता में सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने स्वच्छोत्सव थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रातः 9 बजे दीनदयाल चौराहा के पास से जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता श्रमदान के साथ किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नागरिक सहभागिता को विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन कर स्वच्छता के विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बैठक लेकर उपायुक्त,स्वच्छता अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, जोन प्रभारियों एवं इंजीनियरों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की समस्त आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा अभियान का‌ शुभारंभ, शपथग्रहण एवं जन -जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है जिसके तहत दीनदयाल चौराहा के पास से स्वच्छता श्रमदान के साथ कार्यक्रम का आरंभ, श्रमदान स्थल से तीनबत्ती तक प्लाग रन का आयोजन एवं गौर मूर्ति तीन मूर्ति पर स्वच्छता शपथ के साथ समापन किया जाएगा 18 से 20 सितंबर तक स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सी टी यू एस )का रूपांतरण,21 से 23 सितंबर तक सार्वजनिक स्थलों की सफाई,24 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर,25 सितंबर को स्वच्छता श्रमदान,26 से क्लीन ग्रीन उत्सव,29 से 30 सितंबर जन जागरुकता एवं जनसहभागिता,1 अक्टूबर को समापन पूर्व गतिविधियां एवं 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस एवं अभियान का समापन किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top