होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

शिमला एडुस्किल्स समिट में BTIRT को मिला नेशनल सम्मान

  MP: शिमला में आयोजित एडुस्किल्स समिट 2025 में संभाग के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी ,सिरोंजा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

 

MP: शिमला में आयोजित एडुस्किल्स समिट 2025 में संभाग के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी ,सिरोंजा सागर (NAAC मान्यता प्राप्त) ने अपनी उपलब्धियों का परचम लहराया। संस्थान को सेंट्रल ज़ोन का बेस्ट परफॉर्मिंग इंस्टीट्यूट 2025 तथा AI एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से नवाजा गया।

RNVLive

बीटीआईआरटी के लिए गर्व का क्षण!
बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी संस्थान बीटीआईआरटी के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले को एडुस्किल्स कनेक्ट 2025 और एडुस्किल्स एचआर समिट 2025: एआई फॉर एआई पर एक नेक्स्ट जेन स्किल कॉन्क्लेव, शिमला (हिमाचल प्रदेश) में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। प्राचार्य उत्कृष्टता पुरस्कार (मध्य क्षेत्र) – यह पुरस्कार छात्रों के वोट, विश्वास और प्रशंसा के माध्यम से और भी खास बन गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला उत्कृष्टता केंद्र समन्वयक – 2025 इसके अलावा, बीटीआईआरटी को दो प्रमुख संस्थागत पुरस्कार भी मिले हैं ।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला इंजीनियरिंग संस्थान – 2025 (मध्य क्षेत्र) , एआई कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार – 2025 ।
दरअसल ये सम्मान एडुस्किल्स कनेक्ट 2025 के दौरान प्रदान किए गए, जो एक ऐसा कार्यक्रम था जिसमें कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें शामिल हैं: हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला, भारतीय अभिनेता श्री आशीष विद्यार्थी, और प्रेरक वक्ता प्रो. के. के. अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष, दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (एसएयू), सार्क, विदेश मंत्रालय, (भारत सरकार) भारत के डॉ. राघब प्रसाद दाश, सलाहकार, एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय एवं संयुक्त सचिव, राज्य सभा सचिवालय डॉ. जे. पी. दाश, प्रधान निदेशक, एनएडीपी, रक्षा मंत्रालय डॉ. बुद्ध चंद्रशेखर, सीईओ, अनुवादी एआई एवं सीसीओ, एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार भारत श्री अकरम पाशा, एसोसिएट डायरेक्टर, माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी इंक. श्री उदय शंकर, मैनेजर टैलेंट एक्विजिशन, माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी सुश्री प्रथ्युषा पुप्पला, JAPAC अडॉप्शन लीड, फ्यूचर वर्कफोर्स टैलेंट, गूगल क्लाउड लर्निंग सर्विसेज़ सुश्री प्रतिभा सिंह, बिज़नेस डेवलपमेंट लीड, AWS EP इंडिया, अमेज़न वेब सर्विसेज़ (AWS) श्री अनुज भटनागर, डायरेक्टर – इंडिया सर्विसेज़, सेलोनिस सुश्री श्रीलेखा मेरुगु, एकेडमिक पार्टनर मैनेजर – APAC, सेलोनिस सुश्री अर्चना यादव, ग्लोबल प्रोग्राम मैनेजर, जुनिपर नेटवर्क्स क्लाउड एंड ऑटोमेशन अकादमी श्री राज पगाकू, वाइस प्रेसिडेंट (इंजीनियरिंग), सिक्योरिटी इंजीनियरिंग ग्रुप, जुनिपर नेटवर्क्स श्री राजेश कुमार, सीनियर सेल्स इंजीनियर, जुनिपर नेटवर्क्स श्री अभिर नाइक, ग्लोबल हेड, एकेडमिक अलायंस, Zscaler श्री आशीष तंवर, यूनिवर्सिटी हायरिंग हेड (भारत और एपीजे), ज़स्केलर श्री असद सुहैल, व्यावसायिक सेवा प्रबंधक – क्लाउड और एआई सुरक्षा, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स श्री रमेशा बी. एस., प्रमुख – शैक्षणिक पहल, अल्टेयर श्री रूपम झा, वरिष्ठ सहयोगी – नियोक्ता चैनल, वाधवानी फाउंडेशन सुश्री एंसी निमशा श्रीनिवासन, प्रमुख, लोग एवं संस्कृति, एशिया-प्रशांत, ज़ायवेव श्री संदीप सिंह सासन, संचालन मानव संसाधन – भारत और अंतर्राष्ट्रीय, डीआरएआईपीएल श्री सुमित जालान, निदेशक, तक्षशिला सुश्री मोहिनी पालचौधरी, वैश्विक प्रमुख – लोग एवं संस्कृति, क्वांटिफी श्री चार्ल्स गॉडविन, मानव संसाधन प्रमुख, ज़ोहो कॉर्पोरेशन श्री अश्विन उपाध्याय, सहायक उपाध्यक्ष – संचालन (प्रतिभा अधिग्रहण एवं कार्यबल प्रबंधन), केपीआईटी श्री सुधीर अग्रवाल, सीएचआरओ और निदेशक – डिजिटल परिवर्तन, ऑर्बिट टेकसोल श्री श्यामाकांत मिश्रा, वैश्विक प्रमुख प्रतिभा अधिग्रहण, एमडॉक्स श्री डॉ. हरप्रसाद पांडा, कार्यकारी अध्यक्ष, कैप्स्टन सर्विसेज़ श्री वीरा रेड्डी, मुख्य जन अधिकारी, एक्सियन लैब्स श्री जयकृष्ण बी, अध्यक्ष – समूह मानव संसाधन, अमरा राजा समूह।

इस गौरवशाली अवसर पर, डॉ. फुसकेले ने छात्रों के प्रति उनके हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरे दिल से मतदान किया, इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी की और नए कौशल विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए। उन्होंने स्वीकार किया कि इन पुरस्कारों के पीछे उनका विश्वास और कड़ी मेहनत ही असली प्रेरक शक्ति रही है। उन्होंने संकाय सदस्यों की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन, नवाचार और छात्रों की सफलता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने इस यात्रा को आकार दिया है, और प्रबंधन की भी, जिनके दृष्टिकोण और प्रोत्साहन ने बीटीआईआरटी में उत्कृष्टता की नींव रखी है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन आ. श्री संतोष जैन “घड़ी” तथा सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन ने BTIRT परिवार को हार्दिक बधाई दी। वहीं, संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह ने भी इस सफलता पर शुभकामनाएँ दीं और इसे पूरे BTIRT परिवार के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।