बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (BTIRT) में “राष्ट्रीय अभियंता दिवस” का गरिमामय आयोजन संपन्न

 

बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (BTIRT) में “राष्ट्रीय अभियंता दिवस” का गरिमामय आयोजन

सागर।  बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (BTIRT), सागर में दिनांक 15 सितम्बर 2025 (सोमवार) को “राष्ट्रीय अभियंता दिवस” का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ किया गया। इस वर्ष का थीम “डीप टेक एवं इंजीनियरिंग उत्कृष्टता: भारत के टेकाड को प्रोत्साहन” रहा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, सेमीकंडक्टर्स एवं उन्नत मटेरियल्स जैसे अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में भारत की भूमिका को रेखांकित करता है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले ने छात्रों को कार्यक्रम की थीम का महत्व समझाते हुए उन्हें तकनीकी नवाचार की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

BTIRT संस्थान के चेयरमैन, माननीय श्री संतोष जैन ‘घड़ी’ जी ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें शामिल थीं:
• रंगोली प्रतियोगिता
• प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन
• पोस्टर मेकिंग
• पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (PPT)
• क्विज़ प्रतियोगिता

इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक एवं तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन में मेघा सोनी, पुनीत शुक्ला, गजेंद्र सिंह, आकाश दुबे और महिमा जैन ने मुख्य भूमिका निभाई।

प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने हेतु श्री तरुण यादव, श्री बी.के. पांडे, डॉ. शारदा सिंह और श्रीमती वैशाली साहू ने निर्णायक (जजेस) की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए और विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।

इस आयोजन में सभी विभागाध्यक्ष (HODs) एवं फैकल्टी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम का संचालन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से डॉ. आशीष दुबे, एसोसिएट प्रोफेसर एवं IQAC समन्वयक, की प्रमुख भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top