होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

फसल बीमा भुगतान में लापरवाही पर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, बकाया राशि जमा होते ही हुआ समझौता

फसल बीमा भुगतान में लापरवाही पर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, बकाया राशि जमा होते ही हुआ समझौता सागर। जिला उपभोक्ता आयोग ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

फसल बीमा भुगतान में लापरवाही पर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, बकाया राशि जमा होते ही हुआ समझौता

सागर। जिला उपभोक्ता आयोग ने फसल बीमा की बकाया राशि समय पर जमा न करने पर सागर कलेक्टर संदीप जीआर के खिलाफ शुक्रवार दोपहर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। आयोग की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने शेष 70 हजार रुपए किसान संग्राम सिंह को दिलाने पर सहमति जताई। भुगतान मिलने के बाद किसान ने आयोग के समक्ष समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए।

RNVLive

आयोग की डबल बेंच ने यह सख्त कदम इसलिए उठाया क्योंकि पूर्व में कई बार जमानती वारंट जारी किए जाने के बावजूद अधिकारी पेशी पर केवल तारीख बढ़वाते रहे और राशि जमा नहीं की। अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी।

मामला राहतगढ़ तहसील के पीपरा गांव से जुड़ा है। यहां के किसान नरेंद्र सिंह, संग्राम सिंह और रविंद्र सिंह ने 2009 में फसल बीमा का दावा दाखिल किया था। अपील के बाद 2014 में आयोग ने किसानों को भुगतान कराने का आदेश दिया था, लेकिन 2017 से राशि का एक हिस्सा अटका हुआ था। वारंट जारी होने के बाद प्रशासन ने करीब 4 लाख रुपए कोर्ट में जमा किए थे, मगर अंतिम 70 हजार की राशि लंबित रह गई थी, जिसे अब जारी कर दिया गया।

Total Visitors

6190165