सागर में जनसुनवाई के दौरान एम्बुलेंस के पायलट ने किया आत्मदाह का प्रयास
सागर के कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार दोपहर एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना देख आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा और समझाइश देकर शांत कराया। अंदर ले जाकर युवक के पुलिस ने बयान लिए हैं।
दरअसल, अभय राज अपने साथियों के साथ कलेक्टर कार्यालय मांगों को लेकर पहुंचे। उन्होंने सागर जिला के 108 वाहन के अधिकारी द्वारा मानसिक प्रताड़ना और भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस वाहन के अधिकारी द्वारा रिश्वत नहीं देने पर कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। नौकरी से हटा दिया जाता है।
आरोप- एचआर डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल आरोप है कि, पहले भी मामले की शिकायत की गई। लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई है। एचआर डिपार्टमेंट के अधिकारी इन से मिले हुए हैं। जिसके कारण इतने आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हर महीने रिश्वत नहीं देने के कारण करीब 50 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है।
उनकी मांग है कि मामले की जांच करके कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर बुलाया जाए। बार-बार आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण से सभी लोग बेरोजगार हैं और मानसिक तनाव, आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इसी दौरान सुनवाई नहीं होने से परेशान अभय राज ने खुद पर केरोसिन डाल लिया। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो दौड़े और उसे पकड़ा। समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस ने अभय राज के बयान लिए हैं और मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।