Friday, January 2, 2026

सभी नगरीय निकाय उपभोक्ता प्रभार शुल्क के लंबित बिलों के भुगतान हेतु कार्रवाई करें – निगमायुक्त

Published on

निगमायुक्त ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक ली

सभी नगरीय निकाय उपभोक्ता प्रभार शुल्क के लंबित बिलों के भुगतान हेतु कार्रवाई करें – निगमायुक्त

सागर।  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सागर जिले की नगर पालिका मकरोनिया, खुरई, रहली गढ़ाकोटा, बीना, देवरी ,बंडा, राहतगढ़ शाहगढ़ एवं नगर परिषद शाहपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक ली । बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि ए.सी.एस. महोदय, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग भोपाल द्वारा सागर एम.एस.डब्ल्यू. साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड सागर के कार्य की समीक्षा एवं भुगतान के संबंध में बैठक रखी गई थी। बैठक में दिये गये निर्देशानुसार सागर एम.एस.डब्ल्यू. साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड सागर के कार्य की समीक्षा के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य सभी नगरपालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी बनाए गए हैं। बैठक में अमावनी में एकत्रित कचरा का निष्पादन, घर -घर से एकत्रित किए जाने वाले कचरे से संबंधित उपभोक्ता प्रभार के बिल जारी किए जाने, सागर एमएसडब्ल्यू की लंबित टिपिंग फीस के भुगतान एवं अनुबंध अनुसार नवीन कचरा कलेक्शन की गाड़ियों, घर घर से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने, सागर एमएसडब्ल्यू प्लांट मसवासी में एकत्रित कचरे का प्रसंस्करण किए जाने, सागर एवं अन्य निकायों में सागर एमएसडब्ल्यू द्वारा मृत जानवरों के संग्रहण एवं निष्पादन कार्य एवं एमएस डब्ल्यू के ट्रांसफर स्टेशन के संबंध में चर्चा कर किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। निगमायुक्त ने कहा कि सभी सीएमओ लंबित भुगतान हेतु कार्रवाई करें, बिल वितरण का कार्य समय पर किया जाए। इसमें जो भी समस्या आ रही है उसका शीघ्र निराकरण करें जिससे उपभोक्ताओं से राशि जमा कराई जा सके। सभी नगर पालिकाओं के सीएमओ मसवासी ग्रंथ स्थित कचरा प्रसंस्करण इकाई का काजल दौरा कर जानकारी लें। एमएसडब्ल्यू द्वारा कचरा के साथ सी एंड डी वेस्ट की तुलाई करवा रहा है इस पर सख्ती से रोक लगाएं तथा सभी सीएमओ अपनी -अपनी निकायों के कचरा बिल के संबंध में कार्रवाई प्रारंभ करें। निगम आयुक्त ने कहा कि भोपाल में ए सी एस सर द्वारा कार्य की समीक्षा की जाएगी अगर किसी निकाय द्वारा इस कार्य में गलती की गई तो संबंधित सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने रेमकी के मैनेजर अमित दुबे को निर्देश दिए कि सभी निकायों के सी एम ओ को अनुबंध की शर्तों की जानकारी उपलब्ध कराएं।
स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, एवं सहायक स्वच्छता अधिकारी आनंद मंगल गुरु लेखापाल श्री शरद बरसैंया एवं श्री अभिषेक तिवारी ने वसूली एवं एम.एस.डब्लू की लंबित राशि की जानकारी दी एवं ब्रजेश तिवारी, राजस्व अधिकारी ने रैमकी कम्पनी द्वारा वितरण उपभोक्ता प्रभार बिल एवं वसूली की जानकारी दी।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी,नगरपालिका परिषद् मकरोनिया,खुरई ,रहली, गढ़ाकोटा, बीना,देवरी, बण्डा, राहतगढ़,नगर परिषद् शाहगढ़ , नगर परिषद शाहपुर एवं रैमकी मैनेजर अमित दुबे,अविनाश यादव, आई.ई. उपस्थित थे।

Latest articles

कोतवाली के भीतर बाजार में इलाके की बिजली गुल कर दुकान में चोरी

नहीं थम रही चोरियां, भीतर बाजार में दुकान को बनाया निशाना, बिजली गुल कर...

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल इंदौर।...

More like this

कोतवाली के भीतर बाजार में इलाके की बिजली गुल कर दुकान में चोरी

नहीं थम रही चोरियां, भीतर बाजार में दुकान को बनाया निशाना, बिजली गुल कर...

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल इंदौर।...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।