होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर के देवरी में नदी में बहकर गर्भवती पत्नी की मौत मामले में  पति पर लापरवाही का केस दर्ज

सागर के देवरी में नदी में बहकर गर्भवती पत्नी की मौत मामले में  पति पर लापरवाही का केस दर्ज सागर जिले के ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के देवरी में नदी में बहकर गर्भवती पत्नी की मौत मामले में  पति पर लापरवाही का केस दर्ज

सागर जिले के देवरी में नागपंचमी के दिन हुए हादसे में गर्भवती महिला की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने जांच पूरी कर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतका की पहचान वंदना साहू (28) के रूप में हुई थी, जो हादसे के समय पांच माह की गर्भवती थी।

RNVLive

कैसे हुआ हादसा

29 जुलाई को नागपंचमी पर वंदना अपने पति दशरथ साहू और ननद कविता साहू के साथ बाइक से रामघाट मंदिर दर्शन करने गई थी। वापसी के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। वे लोग सुखचैन नदी के रपटे से गुजर रहे थे, तभी बाइक फिसल गई और वंदना नदी के तेज बहाव में गिरकर बह गई। पति और ननद तो बच गए, लेकिन वंदना का कोई पता नहीं चल पाया।

RNVLive

दो दिन बाद मिला शव

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीईआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू की। जब वंदना का पता नहीं चला तो जबलपुर से एनडीआरएफ को बुलाया गया। लगातार सर्चिंग के बाद 31 जुलाई को पचासिया गांव के पास उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया था।

जांच के बाद पति पर मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने विशेष जांच की। वंदना के मायके, ससुराल, पड़ोसियों और करीबी दोस्तों के बयान दर्ज किए गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि पूरी घटना पति दशरथ की लापरवाही के कारण हुई। इसके बाद रविवार को उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

चार साल पहले हुई थी शादी

वंदना मूल रूप से सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। करीब चार साल पहले उसकी शादी दशरथ साहू से हुई थी। दंपती की 8 महीने की एक बच्ची भी है। गर्भवती होने के बावजूद नदी पार कराने में लापरवाही बरतना ही इस दर्दनाक हादसे का कारण माना जा रहा है।

Total Visitors

6190199