होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

पत्नी पर चाकू से हमला, नाक काटी; बचाने आई मामी भी घायल

पत्नी पर चाकू से हमला, नाक काटी; बचाने आई मामी भी घायल सागर ज़िले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के ढिकुआ गांव ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पत्नी पर चाकू से हमला, नाक काटी; बचाने आई मामी भी घायल

सागर ज़िले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के ढिकुआ गांव में रविवार शाम एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला की नाक काट दी गई, साथ ही गाल और हाथों पर भी गंभीर चोटें आईं। पत्नी को बचाने पहुंची मामी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं।

RNVLive

चार साल पहले हुई थी शादी, पति करता था मारपीट

घटना की शिकार महिला रोशनी (25) की शादी चार साल पहले बहादुर अहिरवार (30) से हुई थी। बताया जाता है कि बहादुर शराब का आदी है और आए दिन रोशनी के साथ मारपीट करता था। लगातार झगड़ों से परेशान होकर रोशनी 15 दिन पहले अपने मामा शरमन अहिरवार के घर ढिकुआ गांव में आकर रह रही थी।

RNVLive

आरोपी ने मामी पर भी किया हमला

रविवार को बहादुर पत्नी को साथ चलने के लिए दबाव डाल रहा था। रोशनी के इनकार करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। रोशनी को बचाने आई उसकी मामी अर्चना (45) पर भी आरोपी ने चाकू से वार किया, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला।

गंभीर हालत में सागर रेफर

घायल रोशनी और अर्चना को परिजन एंबुलेंस से खुरई अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोशनी की हालत गंभीर होने पर उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अर्चना का इलाज खुरई में ही चल रहा है।

मामा का आरोप – हिंसक स्वभाव का हो गया था पति

पीड़िता के मामा शरमन अहिरवार ने बताया कि बहादुर का स्वभाव काफी हिंसक हो गया था और वह आए दिन पत्नी को प्रताड़ित करता था। दंपति का एक बेटा भी है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार है।

Total Visitors

6190069