पत्नी पर चाकू से हमला, नाक काटी; बचाने आई मामी भी घायल
सागर ज़िले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के ढिकुआ गांव में रविवार शाम एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला की नाक काट दी गई, साथ ही गाल और हाथों पर भी गंभीर चोटें आईं। पत्नी को बचाने पहुंची मामी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं।
चार साल पहले हुई थी शादी, पति करता था मारपीट
घटना की शिकार महिला रोशनी (25) की शादी चार साल पहले बहादुर अहिरवार (30) से हुई थी। बताया जाता है कि बहादुर शराब का आदी है और आए दिन रोशनी के साथ मारपीट करता था। लगातार झगड़ों से परेशान होकर रोशनी 15 दिन पहले अपने मामा शरमन अहिरवार के घर ढिकुआ गांव में आकर रह रही थी।
आरोपी ने मामी पर भी किया हमला
रविवार को बहादुर पत्नी को साथ चलने के लिए दबाव डाल रहा था। रोशनी के इनकार करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। रोशनी को बचाने आई उसकी मामी अर्चना (45) पर भी आरोपी ने चाकू से वार किया, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला।
गंभीर हालत में सागर रेफर
घायल रोशनी और अर्चना को परिजन एंबुलेंस से खुरई अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोशनी की हालत गंभीर होने पर उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अर्चना का इलाज खुरई में ही चल रहा है।
मामा का आरोप – हिंसक स्वभाव का हो गया था पति
पीड़िता के मामा शरमन अहिरवार ने बताया कि बहादुर का स्वभाव काफी हिंसक हो गया था और वह आए दिन पत्नी को प्रताड़ित करता था। दंपति का एक बेटा भी है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार है।