लोक सेवा केन्द्रों के ऑपरेटर्स एवं नकल शाखा के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार समस्त लोक सेवा केन्द्रों के ऑपरेटर्स एवम नकल शाखा के कर्मचारियों को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से नकल शाखा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को दर्ज करने एवम् निराकरण उपरांत संबंधित आवेदक को नकल प्रदाय किए जाने हेतु प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया । नकल शाखा से आवेदन कर नकल प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया को सरल किया गया है। अब आवेदक को नकल लोक सेवा केन्द्र से ही प्रदाय होगी। उसे किसी भी कार्यालय एवं अन्य कागजी कार्यवाही के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
प्रक्रिया अनुसार आवेदक ’सर्व प्रथम लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन शुल्क देते हुए नकल का आवेदन लोक सेवा केंद्र में जमा करेगा, आवेदन नकल शाखा में ऑनलाइन प्राप्त होगा, शाखा द्वारा नकल तैयार की जाएगी, शाखा द्वारा नकल को तैयार उपरांत उसके प्रष्ठों की संख्या को ऑनलाइन दर्ज कर दिया जाएगा एवं नकल संबंधित केंद्र पर उपलब्ध करा दी जाएगी, लोक सेवा केंद्र ऑनलाइन दर्शित शुल्क आवेदन से प्राप्त कर नकल पर नियमानुसार टिकट चस्पा कर आवेदक को नकल प्रदाय की जाएगी।