मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई बड़ा मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है, लेकिन मानसून द्रोणिका उत्तर भारत की ओर खिसक गई है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात के असर से ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में आज मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं, बाकी हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों — अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अच्छी बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी वी.एस. यादव ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका सूरतगढ़, रोहतक, फतेहगढ़, गया, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान पर ऊपरी हवा में चक्रवात सक्रिय है। 25 अगस्त को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की भी संभावना जताई गई है।
शुक्रवार को हुई बारिश का आंकड़ा (सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक):
मलाजखंड – 33 मिमी
मंडला – 23 मिमी
पचमढ़ी – 18 मिमी
श्योपुर, नरसिंहपुर – 14 मिमी
गुना – 10 मिमी
दमोह, जबलपुर – 9 मिमी
टीकमगढ़ – 8 मिमी
उमरिया – 7 मिमी
छिंदवाड़ा, रीवा – 4 मिमी
भोपाल – 3 मिमी
बैतूल, रतलाम, सिवनी – 2 मिमी
उज्जैन – 1 मिमी
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं।