Sagar: कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
 
समाज में शांति, सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है पुलिस की
                  – पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती खन्ना 
सागर। लोकतंत्र में अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका एवं कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय थी। उक्त विचार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सागर में एक स्थानीय अखबार के द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम जज्बा में व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह, विधायक बृज बिहारी पटेरिया, हीरा सिंह राजपूत, देवेंद्र सिंह, पंकज श्रीवास्तव, नितिन त्रिपाठी, राकेश यादव, आयुश चक्रधर, भगवान उपाध्याय, डॉ. अनिल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील पांडे, अपर कलेक्टर अविनाश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं मीडिया से जुडे़ लोग मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकतंत्र में अखबार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है क्यों कि अखबार समाज की अच्छाई-बुराई से अवगत कराता है और समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इसलिए अखबार को चौथे स्तंभ के रूप में स्थान सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि अखबार मन में आये विचार और विचार में सामाजिक आध्यात्मिक विचार को समाज के लिए प्रदान करना यह महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि अखबार का काम जमीन पर जाकर हकीकत को कुदेरने का कार्य होता है और जो इस कार्य को करता है वह अवश्य ही अपना स्थान बनाता है।
उन्होंने कहा कि अखबार के माध्यम से समाज और सरकार को समाज की महत्वता बताने का कार्य भी किया जाता है। इसलिए कहा गया है कि जहां न पहुचंे रवि वहां पहुचंे कवि इस कहावत को अखबार ने पूरा किया है। श्री तोमर ने कहा कि सभी अंचलों में अच्छी-अच्छी प्रतिभाएं होती है उनकों चिन्हित कर पुरूस्कृत कर निखारने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जो गैरराजनैतिक कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाता है उसमें समाज की दूरस्थ क्षेत्र की समस्याओं एवं प्रतिभाओं का अध्ययन कर उनकों पुरूस्कृत करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि अखबार ज्ञान बढ़ाने का कार्य भी करता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी कमाई का कम से कम 10 प्रतिशत परोपकार में अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग समाज में पुलिस को नकारात्मक छवि से देखते है किन्तु कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मियों ने ही समाज को बचाने का कार्य किया है, क्योकि उस समय परिवार के लोग ही परिवार से दूर हो रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस और सफाईकर्मी सम्मान के योग्य है, उनको सम्मान हमेशा मिलता रहना चाहिए। उन्होने कहा कि पुलिस की प्रतिदिन परीक्षा होती है और वह अपने कर्म ईमानदारी और निष्ठा से उसको उत्तीर्ण करते है।
पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना ने कहा कि समाज में शांति, सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और पुलिस इस कार्य को करने में लगातार लगी रहती है। पुलिस अपने कार्यो में इतनी व्यस्त रहती है कि वह अपने परिवार को भी पूरा समय नहीं दे पाती । पुलिस को परिवार के साथ समाज महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वफादारी, ईमानदारी से कार्य करते हुए समाज को सुरक्षा प्रदान लगातार करें।
पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील पांडे ने कहा कि पुलिस समाज कल्याण के लिए प्रतिबध्द है और रहेगी। समाज को सुरक्षा प्रदान कर समाज का विकास करना ही पुलिस का कर्तव्य है और असमाजिक तत्वों पर कड़ाई से लगाम लगाने का कार्य भी पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान जैसे जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल की जवानों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय संपादक नितिन त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. पीएस ठाकुर, डा. ज्योति चौहान, अभिलाष तिवारी, आकाश तिवारी, श्रीमती रेशू जैन, जमील खान,  सोनी, पंकज शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलित किया गया एवं सुश्री स्तुति खमपरिया द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेशू जैन एंव श्रीमती रंचना तिवारी ने किया एवं आभार श्री अभिलाष तिवारी ने माना।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top