कुबेरश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौत से मचा सियासी बवाल, आयोजन और रुद्राक्ष वितरण पर उठे सवाल

कुबेरश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौत से मचा सियासी बवाल, आयोजन और रुद्राक्ष वितरण पर उठे सवाल

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीते दो दिनों में आयोजन में शामिल 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से आयोजन पर सवाल उठने लगे हैं। सरकार ने इन मौतों की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।

रुद्राक्ष वितरण बना विवाद का कारण

मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान बुधवार को जसवंती बेन (56 वर्ष) पत्नी चंद भा, निवासी कंचन तन्वे, खंडवा के रूप में हुई। इसके अलावा बुधवार को तीन अन्य श्रद्धालुओं की भी अलग-अलग स्थानों पर मौत हुई, जिनके कारणों की पुष्टि की जा रही है।

भीषण भीड़, अव्यवस्था और 11 किमी की कांवड़ यात्रा

बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली। आयोजकों का दावा है कि इस यात्रा में दो लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। लेकिन इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने में व्यवस्थाएं पूरी तरह नाकाम रहीं। परिणामस्वरूप कई श्रद्धालु घायल भी हुए।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने प्रदीप मिश्रा को रुद्राक्ष वितरण तत्काल बंद करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा, “आप कथा कीजिए, रुद्राक्ष मत बांटिए। लोग ज्ञान लेने आते हैं, जान गंवाने नहीं।”

वहीं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की मौत के मामले में न्यायिक जांच कराई जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके।

कांग्रेस विधायक राजेन्द्र कुमार सिंह ने भी आयोजन की आलोचना करते हुए कहा, “धर्म ज्ञान और संस्कार देता है, आडंबर नहीं। धर्मगुरुओं का काम लोगों को बेहतर इंसान बनाना होना चाहिए, न कि भीड़ के नाम पर अव्यवस्था फैलाना।”

सरकार ने दिए जांच के आदेश

प्रदेश सरकार ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए कड़े दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top