कलेक्टर हाथ में तिरंगा थाम कर तिरंगा रैली में हुए शामिल

कलेक्टर हाथ में तिरंगा थाम कर तिरंगा रैली में हुए शामिल

सागर। हर घर तिरंगा, घर-घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जीआर ने आज हाथ में तिरंगा थाम कर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ विशाल रैली में शामिल हुए। कलेक्टर ने आज शासन के निर्देशानुसार 2 तारीख से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जहां सभी विद्यालयों, कॉलेज, स्व सहायतासमूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनआरएलएम सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ विद्यालय, कॉलेज एवं अन्य जगह निबंध लेखन, रंगोली, राखी पोस्टर प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही हैं। इसी परिपेक्ष में आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में कलेक्टर संदीप जी आर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के साथ रैली में भाग लिया जो की कॉलेज परिषद से लेकर डिग्री कॉलेज चौराहे से होती हुई वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि आप सभी अपने-अपने घरों पर, शासकीय कार्यालय, निजी संस्थानों में पूरी गरिमा के साथ तिरंगा का आरोहण करें एवं गरिमा के साथ उस को रखें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी शासकीय भवन एवं निजी भवनों में भी 15 अगस्त की पूर्व संध्या से भव्य रोशनी भी की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ नीरज दुबे, कॉलेज प्राचार्य  आनंद तिवारी, डॉ रामकुमार गोस्वामी, डॉक्टर संजय दुबे, डॉ एएनएम चोकसे, प्रशुक जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं एनसीसी कैडेट मौजूद थीं

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top