5 बेटियों के पिता का बंद कमरे में मिला शव, पत्नी ने लगाया मारपीट और लूट का आरोप

5 बेटियों के पिता का बंद कमरे में मिला शव, पत्नी ने लगाया मारपीट और लूट का आरोप

सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कौशल किशोर वार्ड निवासी 5 नाबालिग बेटियों के पिता 35 वर्षीय मनोज उर्फ मन्नू अहिरवार का शव उनके ही घर के बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी रंजना अहिरवार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि रक्षाबंधन के दिन वह अपने मायके ग्राम बमोरी (थाना तेंदूखेड़ा) गई हुई थी। उसी दिन शनिवार को उनके पति का फोन आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 5 लोगों से लड़ाई हो गई है, उन लोगों ने उन्हें पीटा और 80 हजार रुपये छीन लिए। रंजना के अनुसार, यह मारपीट देवरी के खत्री डावा इलाके में हुई थी।

सोमवार को जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला, तो मनोज का शव फंदे पर लटका मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

देवरी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत होता है। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top