सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में नदी में डूबे 9 वर्षीय बालक का शव बरामद
सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा सामने आया था। दमोह जिले के हटा निवासी 9 वर्षीय गोलू उर्फ दिवाकर कोरी, पिता कमलेश कोरी, अपनी मां के साथ गढ़ाकोटा के गांधी वार्ड स्थित मामा के घर आया था। सोमवार को वह अपनी मां के साथ वन खंडन माता मंदिर पहुंचा। मां पूजा में व्यस्त थीं, तभी गोलू खेलते-खेलते पास की सुनार नदी के धूनी घाट स्थित डेम की ओर चला गया और पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गया।
सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस और सागर से बुलाई गई एसडीआरईएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिला कलेक्टर संदीप जी.आर. ने भी तुरंत बचाव दल को रवाना किया। मृतक बालक हटा से पूर्व विधायक पी.एल. तंतुवाय का रिश्तेदार बताया गया है।
लगातार खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गोलू का शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।