जल जीवन मिशन के कार्यों में उदासीनता बरतने वाली निर्माण ऐजेंसियों के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही- कमिश्नर
कमिश्नर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश जी निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन का अति महत्वांकांक्षी मिशन है इसके सभी निर्माण कार्य अति गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं।
कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि जो निर्माण ऐजेंसियां जल जीवन मिशन के कार्यों में उदासीनता बरत रही हैं ऐंसी सभी निर्माण ऐजेंसियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सागर संभाग में बनने वाली नल जल योजनाओं की धीमी गति पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है और अधिकारियों को ताकिद किया है कि जल जीवन मिशन के सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराएं अन्यथा सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज जल जीवन मिशन की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की प्रगति को अति गंभीरता से लें। बैठक में मालथौन, बंडा, खुरई, केसली, सनोहा, बिजावर, निवाड़ी, पृथ्वीपुर, गर्राली, मंझगंवा, सिधोरा, पवई, व्यारमा एवं अन्य नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि सागर संभाग की सभी नल जल योजनाओं का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कराएं।
बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग के कुछ विकासखंडों में संचालित अटल भूजल संवर्धन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि अटल भूजल संवर्धन योजना के अंतर्गत सागर संभाग में कहां-कहां कार्य कराए गए हैं इसकी सूचियां मुहैया कराएं। कमिश्नर ने कहा कि अटल भूजल संवर्धन योजना के कार्यों में समुचित पारदर्शिता रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सागर संभाग में वाटर लेवल इंडीकेटर कहां-कहां लगाए गए हैं इसकी जानकारी भी मुहैया कराई जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि वाटर क्वालिटी टेस्ट किट्स लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के मैदारी कर्मचारियों को भी मुहैया कराएं। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में कृषि विभाग और उद्यानिकीय विभाग द्वारा जिन किसानों को कृषि उपकरण मुहैया कराए गए हैं उनकी सूची मंगाकर किसानों का भौतिक सत्यापन कराएं। बैठक में कमिश्नर ने जल संसाधन सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में जल संसाधन विभाग, जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।