दिल्ली में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की खास ट्रेनिंग, बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की खास ट्रेनिंग, बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त 71 जिला अध्यक्षों के लिए रविवार को दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के नए मुख्यालय में विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्हें संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संदेश दिया।

वर्कशॉप में जिला अध्यक्षों को तीन महीने के भीतर जिले और ब्लॉक स्तर पर टीम गठित करने का लक्ष्य दिया गया। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी दिशा-निर्देश दिए, जबकि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी “कैडर मैनेजमेंट” विषय पर मार्गदर्शन देंगे।

पूर्व आईएएस और कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट से जुड़े शशिकांत सेंथिल ने “संगठन सृजन अभियान” का रोडमैप प्रजेंटेशन के जरिए समझाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस तरह पारदर्शी प्रक्रिया से जिला अध्यक्षों का चयन हुआ है, उसी तरह ब्लॉक और मंडलम स्तर तक की टीम भी बनाई जाएगी।

बाहर गूंजा विरोध

वर्कशॉप के दौरान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े की नियुक्ति को लेकर देपालपुर से आए कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर धरना दिया। उनका आरोप था कि इंदौर जिले में स्थानीय नेता की बजाय बाहरी जिले के नेता को अध्यक्ष बना दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने वानखेड़े को हटाकर स्थानीय नेता को जिम्मेदारी देने की मांग की।

नया मुख्यालय और पहली ट्रेनिंग

शनिवार को सभी जिलाध्यक्षों ने कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर (9ए, कोटला रोड) का दौरा कर वहां की कार्यप्रणाली समझी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। शाम को हरीश चौधरी ने सभी जिलाध्यक्षों को डिनर भी दिया।

रविवार को सुबह 9:30 बजे शुरू हुई पहली वर्कशॉप लगातार 9 घंटे तक चली। इसमें जिला अध्यक्षों को संगठन की संरचना, चुनावी रणनीति और आगामी चुनौतियों की रूपरेखा से अवगत कराया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top