पुलिस लाइन स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत

पुलिस लाइन स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत

सागर। पुलिस लाइन स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कथा में आज का दिन विशेष रूप से उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण रहा, क्योंकि कथा के मध्य श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग आया।

जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों, गुब्बारों और विद्युत सजावट से सजाया गया था। जैसे ही कथा में श्रीकृष्ण के जन्म की घोषणा हुई, उपस्थित भक्तजन “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठे।

पुलिस लाइन के परिवारों से आई महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में झूमकर नृत्य किया और भजन-कीर्तन गाए। कान्हा को पालने में झुलाने का दृश्य अत्यंत मनमोहक था, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक आनंद और भक्ति भावना से सराबोर हो गया।

कथा का वाचन पूज्य पंडित जी श्री बालकृष्ण शास्त्री द्वारा किया जा रहा है, जिसमें श्रीमद् भागवत के दिव्य प्रसंगों के माध्यम से भक्ति, धर्म और जीवन मूल्यों का संदेश दिया जा रहा है। यह कथा अगले 3 दिन और चलेगी, जिसमें विविध लीलाओं का वर्णन होगा और प्रतिदिन भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा।

यह संपूर्ण आयोजन पुलिस लाइन के सभी वासियों के सामूहिक प्रयास और भक्ति भाव से संपन्न हो रहा है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे आने वाले दिनों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top