सागर पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब सहित कार जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा आदेश दिए गए थे कि जिले में अवैध शराब का परिवहन, भंडारण एवं बिक्री किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए। उक्त आदेशों के पालन में जिलेभर में सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष सक्रियता के तहत थाना आगासौद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।
एसडीओपी बीना नीतेष पटेल एवं थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 19.08.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम गौहर के पास मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक MP 20 CA 4601 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में कार की डिक्की से 6 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 54 लीटर, विभिन्न ब्रांड) कीमत ₹48,600/- जप्त की गई। साथ ही उक्त कार जिसकी कीमत लगभग ₹1,00,000/- आंकी गई है, भी जप्त की गई।
मौके से आरोपी अंकित राजपूत पिता महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी मनोरमा वार्ड, बीना को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस कार्रवाई में —
थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
प्रधान आरक्षक 230 सुशील सिंह चौहान
प्रधान आरक्षक 715 रमा निवास शुक्ला
आरक्षक 1563 गजेन्द्र सिंह
आरक्षक 1814 नीरज राठौर
की सराहनीय भूमिका रही।