स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र परिसर में किया ध्वजारोहण
सागर। देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन दिवस हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को आजाद कराया, इसलिए स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे महान बलिदानियों के अदम्य साहस और त्याग का स्मरण करने का दिन है, और यह दिन हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने, आपसी एकता को मजबूत बनाने और देश की समृद्धि के लिए सतत् प्रयास करने की प्रेरणा देता है इसलिए आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे, और समाज में भाईचारा तथा सद्भाव को बढ़ावा देते हुए भारत को विश्व में सर्वोच्च स्थान दिलाने में अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर डीपीसी गिरीश मिश्रा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, रामेश्वर नामदेव, आशालता सिलाकारी, रेखा राजपूत, मोनिका प्रजापति, उमेश सिंह केवलारी, निकेश गुप्ता, मनीष नेमा, विजय जड़िया, रूपेश जडिया, रवि ठाकुर, विनोद चौकसे, दिनेश दक्ष, धनीराम लोधी, बलराम पाराशर, भूपत सिंह, राजकुमार बाथरे, केके व्यास, शंभू शरण तिवारी, राहुल नामदेव, अभिषेक साहू, वीर लोधी, रामप्रसाद पांडे, यशोवर्धन चौबे, कमलेश सेन, पंकज श्रीवास्तव, हर्ष केशरवानी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित रहे ।