संभागीय समीक्षा बैठकों की नई समय-सारणी जारी, पूर्व के आदेश निरस्त
सागर। संभाग सागर श्री अनिल सुचारी द्वारा पूर्व में जारी सभी कार्यालयीन आदेशों को निरस्त करते हुए विभागवार संभागीय समीक्षा बैठकों की नवीन समय-सारणी जारी की गई है। नई व्यवस्था के अंतर्गत विभागवार संभागीय समीक्षा बैठकें पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित की जाएंगी। निर्धारित समीक्षा दिवस पर शासकीय अवकाश अथवा अन्य कारणों से बैठक आयोजित नहीं हो पाती है, बैठक निम्नानुसार आगामी सोमवार या मंगलवार को पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी।
माह के प्रथम सोमवार दोपहर 12 बजे को सागर संभाग नगरीय प्रशासन, नगर एवं ग्राम निवेश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग की समीक्षा बैठक की जाएगी।
माह के प्रथम सोमवार सायं 4 बजे सागर संभाग स्वास्थ्य सेवाएं, बीएमसी, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की जाएगी।
माह के प्रथम मंगलवार दोपहर 12 बजे सागर संभाग लोक शिक्षण, उच्च शिक्षा, आदिवासी विकास, आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की जाएगी।
माह के प्रथम मंगलवार सायं 4 बजे सागर संभाग उघोग विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, कोष लेखा एवं पेंशन विभाग की समीक्षा बैठक की जाएगी।
माह के द्वितीय सोमवार दोपहर 12 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सागर / पन्ना, सागर संभाग, प्रबंधक, जल निगम, (समस्त), म.प्र. राज्य पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी विभाग, मुख्य भियंता जल संसाधन विभाग, संभागीय भूजल सर्वेक्षण अटल भूजल की समीक्षा बैठक की जाएगी।
माह के द्वितीय सोमवार सायं 4 बजे सागर संभाग लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग, (पी.आई.यू.), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विकास, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सागर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, छतरपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग , सेतु निगम, भवन विकास निगम, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास निगम, सागर संभाग की समीक्षा बैठक की जाएगी।
माह के द्वितीय मंगलवार दोपहर 12 बजे सहकारिता, सागर संभाग, एम.पी. एग्रो, बीज निगम, कृषि, सागर संभाग, वेयर हाऊसिंग कार्पाेरेशन, मण्डी बोर्ड, सागर, म०प्र० राज्य सहकारी बैंक, (अपेक्स बैंक), शाखा सागर, म.प्र. राज्य सहकारी विपणन, सागर संभाग की समीक्षा बैठक की जाएगी।
माह के द्वित्तीय मंगलवार सायं 4 बजे जिला खाद्य नियंत्रक, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य उधोग, सागर संभाग, पशुचिकित्सा, सागर संभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित (डेयरी), नियंत्रक, नापतौल विभाग, म०प्र० स्टेट सिविल सप्लाई कार्पाेरेशन, सागर की समीक्षा बैठक की जाएगी।
यही उक्त दिवस पर अवकाश हो तो प्रथम सोमवार की बैठक तृतीय सोमवार को,प्रथम मंगलवार की बैठक तृतीय मंगलवार को, द्वितीय सोमवार की बैठक चतुर्थ सोमवार को एवं द्वितीय मंगलवार की बैठक चतुर्थ मंगलवार को पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी।