सागर में संकल्प फाउंडेशन द्वारा पालतू पशु स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क दवाइयां वितरण की

संकल्प फाउंडेशन द्वारा पालतू पशु स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क दवाइयां वितरण की

सागर। समाजसेवा में अग्रणी संकल्प फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम व आयोजनों में भाग लेकर सामाजिक कार्यों में सहयोग संकल्प फाउंडेशन ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
शनिवार को आकृति मेडिकल परकोटा द्वारा आयोजित पालतू जानवरों के स्वास्थ्य जाँच शिविर में पालतू जानवरों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच, एंटी-रेबीज टीकाकरण और सी बी सी परीक्षण किया गया जिसमें संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रिशांक तिवारी द्वारा पालतू पशु स्वास्थ्य शिविर में पशुओं की जांच उपरांत आवश्यक दवाइयां दान की गई ।
इस अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रिशांक तिवारी ने बताया कि संकल्प फाउंडेशन का उद्देश्य समाजसेवा से जुड़े कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करना तथा आवश्यकतानुसार सामाजिक कार्यों में सहयोग करना है इसलिए संकल्प फाउंडेशन हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता आया है। शनिवार को पालतू पशुओं के स्वास्थ्य शिविर में भी निशुल्क दवाइयां वितरण की गई है। इस अवसर पर निष्कर्ष दुबे, कमलेंद्र जाटव, अभिषेक राजपूत सहित संकल्प फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top