शासकीय स्कूल के प्राचार्य पर किताबें बेचने का आरोप, कबाड़ी के वाहन से पकड़ी गई किताबे

शासकीय स्कूल के प्राचार्य पर किताबें बेचने का आरोप, कबाड़ी के वाहन से पकड़ी गई किताबे

सागर / बंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरदा के प्राचार्य पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की किताबें बेचने के प्रयास का आरोप लगा है। सोमवार को विद्यालय से बड़ी मात्रा में किताबें एक पिकअप वाहन में भरकर ले जाई जा रही थीं। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने वाहन को रोककर इसकी जानकारी प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार, बीईओ और बीआरसीसी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल जब्ती एवं पंचनामा कार्रवाई की और इस संबंध में स्कूल प्राचार्य समेत अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। बताया जा रहा है कि जिन किताबों को ले जाया जा रहा था, वे पिछली सत्र की थीं और उनमें कोई बदलाव भी नहीं हुआ था। पिकअप वाहन कबाड़ी का होना भी संदेह को और गहरा कर रहा है कि किताबें बेचने का प्रयास किया जा रहा था।

इस मामले में तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत के बाद वे स्वयं मौके पर पहुंचे थे। प्राचार्य का कहना है कि ये पुरानी किताबें थीं, जिन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था और वाहन कबाड़ी का होने के कारण भ्रम की स्थिति बनी। फिलहाल प्रतिवेदन तैयार कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्कूल प्राचार्य आर.के. रोहित ने सफाई देते हुए कहा कि जहां किताबें रखी हुई थीं, वहां प्रयोगशाला का निर्माण होना है। इस कारण किताबों को अस्थायी रूप से अतिरिक्त भवन में शिफ्ट किया जा रहा था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top