होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल

सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल सागर। शुक्रवार दोपहर करीब ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल

सागर। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे गोपालगंज थाना क्षेत्र की नाखरे वाली गली के एक घर में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हैं, जिसकी सूचना मृतिका के पति ने पुलिस को करीब शाम 6 बजे दी, आननफानन में सीएसपी कश्यप थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, फॉरेंसिक टीम को भी वारदात स्थल पर लगाया गया।

RNVLive

पुलिस ने छानबीन व शार्ट पीएम रिपोर्ट में ज्ञात किया कि मृतिका साधना ठाकुर (46) पति नारायण सिंह की मौत दम घुटने से हुई हैं। इसके बाद पुलिस में पूछताछ के सिलसिला शुरू किया कुछ संदेहियों को बैठाया जिसमें मृतिका का सौतेला पुत्र अजय ठाकुर (26) पर शक की सुई घूमी, अजय सागर से भाग चुका था पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन पता कर उसे पकड़ा।

कड़ी पूछताछ से खुला राज

पुलिस की शक की सुई आखिरकार मृतिका साधना के सौतेले बेटे पर आकर टिकी पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ, सूत्र बताते हैं आरोपी अजय ने अपनी सौतेली माँ का गला चादर से घोट दिया, पहले दोनों में कहासुनी हुई यह सब पैसों के खातिर की हुआ।

बहरहाल आरोपी हिरास्त में है पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा लिया, खबर मिली हैं आरोपी अजय का दोस्त भी इस वारदात में सहयोगी था बहरहाल पुलिस इसपर भी सबूत खंगाल रही हैं।

खबर गजेन्द्र सिंह✍️