पुलिस ने पकड़ी 1,50,660 अवैध अंग्रेजी शराब
सागर। जिले में पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उईके, एसडीओपी बीना नीतेष पटेल के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 24.08.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धंसरा के एक खलिहान में सफेद रंग की स्कार्पियो कार क्रमांक एम.पी. 04 टी.ए. 2957 खड़ी है, जिसमें अवैध शराब रखी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी आगासौद श्री नितिन पाल के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके पर दबिश दी गई।
तलाशी के दौरान कार से अलग-अलग ब्रांड की कुल 153 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (17 पेटियाँ) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,660/- है। साथ ही वाहन स्कार्पियो जिसकी कीमत लगभग ₹2,50,000/- आंकी गई, कुल मिलाकर ₹4,00,660/- (चार लाख साठ हजार छह सौ रुपये) का माल जप्त किया गया।
मौके पर आरोपी न मिलने से कार एवं शराब को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार जाटव, प्रआर-230 सुशील सिंह चौहान, प्रआर-715 रमानीवास शुक्ला, आर-1814 नीरज राठौर, आर-1062 रोहित विश्वकर्मा एवं आर-1563 गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।