नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर। थाना मोतीनगर में नाबालिग बालिका के पिता द्वारा बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम द्वारा तत्परता से बालिका को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में नाबालिग ने अपने साथ बलात्कार की घटना होना बताया, जिस पर पुलिस ने अपहरण एवं दुष्कर्म संबंधी धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी भागचंद्र उर्फ भग्गी उर्फ बग्गी बंसल पिता राजेश बंसल, उम्र 23 वर्ष, निवासी सूबेदार वार्ड, कोतवाली, जिला सागर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी से आवश्यक पूछताछ की जा रही है एवं प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही जारी है।
कार्रवाई में सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत उपनिरीक्षक सत्यभामा मिश्रा प्रआर नदीम शेख आरक्षक लखन गंधर्व आरक्षक हरिश्चंद्र रैकवार का विशेष योगदान रहा।