भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार आदिवासी समाज के लोग आज भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं- ओंकार सिंह मरकाम
सत्ता का सबसे भयंकर अत्याचार का रूप- मरकाम
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश मे आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार को गंभीरता से लिया है। इस हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक ओंकार सिंह मरकाम के नेतृत्व मे जांच दल का गठन किया है। सागर जिले के मालथोन मे स्वर्गीय नीलेश आदिवासी के फांसी लगाकर के बाद के घटना की वस्तु स्थिति जानने के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक सी ई सी सदस्य अपने साथी सदस्यों के साथ मृतक के परिवार मे पहुंचे एवं मौके पर पहुंचकर मृतक की धर्मपत्नी से बात करके सच्चाई जानने का प्रयास किया। घटना स्थल का दौरा क़र श्री मरकाम नें पत्रकारों से चर्चा क़र वहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
जांच समिति मे अन्य सदस्यों मे विधायक सुनील उइके, विधायक अभिजीत शाह, एवं कांग्रेस अजजा के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम शामिल है।
पत्रकार वार्ता मे जिला कांग्रेस प्रभारी घनश्याम सिँह पूर्व विधायक, मनोज कपूर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद की उपस्थिति प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर ओमकार सिंह मरकाम नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार आदिवासी समाज के लोग आज भी असुरक्षित महसूस कर रहे है।उन्होंने कहा कि सत्ता का सबसे भयंकर अत्याचार का रूप आज देखने मिल रहा है।
जाँच दल नें अशोकनगर के चंदेरी और सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथोन का स्थान मुआयना किया, पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की।
पत्रकार वार्ता का संचालन प्रदेश प्रवक्ता डाँ संदीप सबलोक नें तथा आभार जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी नें व्यक्त किया।
प्रवक्ता अवधेश तोमर, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव, शैलेन्द्र तोमर, नितिन पचौरी, पियूष अवस्थी आदि उपस्थित थे।