सागर। जिले के जरुआखेड़ा के ग्राम मूड़रा में Oppo कंपनी का मोबाइल फटा
संजय चौबे के पुत्र प्रदूम्य चौबे जो मोबाइल चला रहे थे तो मोबाइल चलाते समय उसमें से धुंआ निकलने लगा तो उसने छत पर से मोबाइल खेत में फेंक दिया देखते ही देखते मोबाइल से ब्लास्ट हो गया बाल बाल बचा बचा।
ऐसे मोबाइल कितने सुरक्षित हैं यह देख सकते हैं।