भोपाल। 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया कर्मचारी, आरोपी जीवन लाल बरार आयुक्त अनुसूचित जाति विकास राजीव गांधी भवन भोपाल में पदस्थ, वाणिज्य कर कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ उषा दाभीरकर ने की थी शिकायत।
शिकायत कर्ता के जाती प्रमाण पत्र की जांच दवा कर रखने के एवज में मांगे थे 5 लाख, 1 लाख पहली किश्त लेने के दौरान पकड़ाया, जबलपुर लोकायुक्त ने की भोपाल में कार्यवाही ,आरोपी उंसके पंचशील नगर स्थित मकान में रिश्वत लेते ट्रैप।