MP: प्रगतिशील किसानों के लिए पुरस्कार आवेदन आमंत्रित,  31 अगस्त तक यहां जमा करें आवेदन

प्रगतिशील किसानों के लिए पुरस्कार आवेदन आमंत्रित,  31 अगस्त तक जमा करें आवेदन
सागर । कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने और उत्पादन वृद्धि में योगदान देने वाले प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (SMAE)” अंतर्गत आत्मा परियोजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मूल्यांकन वर्ष 2024-25 हेतु यह प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें इच्छुक किसान 31 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा, सागर द्वारा जानकारी दी गई कि आवेदन आत्मा जिला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। विकासखंड स्तर पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य और कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कृषकों को चयनित किया जाएगा। विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक को ₹10,000 एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक को ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इच्छुक कृषक आत्मा परियोजना कार्यालय , सागर से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top