प्रेम प्रसंग में दो बच्चों की मां शादीशुदा प्रेमी संग फरार, एक माह बाद भी नहीं मिला सुराग

पति की थाने से लेकर रिश्तेदारों तक तलाश जारी, मासूम बच्चों की आंखें माँ का इंतज़ार कर रही हैं

सागर। सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। महिला न सिर्फ अपने साथ नगदी और जेवरात लेकर गई, बल्कि पीछे अपने दो मासूम बच्चों और परेशान पति को छोड़ गई है। घटना को एक महीना बीत जाने के बावजूद महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी एक दिन अस्पताल जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो पति ने आस-पास के गांवों और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। थक-हारकर उसने बांदरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और अब मदद की गुहार लगा रहा है।

पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को गांव के ही कोटवार का शादीशुदा बेटा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। हैरानी की बात यह है कि महिला का प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है, यानी दोनों अपने-अपने परिवार छोड़कर एक नए रिश्ते में भाग निकले हैं।

इस घटना के बाद से महिला के दोनों बच्चे बेहद परेशान हैं और रोज मां की राह तकते हैं। उनका पिता भी टूट चुका है और लगातार अपनी पत्नी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है।

मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक जोगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top