पर्यावरण शुद्धता का संदेश: माटी गणेश सिद्ध गणेश- विधायक शैलेंद्र जैन
सागर। जन अभियान परिषद ने माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत संभाग मुख्यालय सागर में माटी गणेश प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन विट्ठल मंदिर चकरा घाट सागर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन द्वारा कहा गया कि इस आयोजन से परिषद ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन तक पहुंचाया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को प्लास्टर ऑफ पेरिस की बजाए मिट्टी और गोबर से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है इससे जहां एक ओर प्रकृति का संरक्षण होगा वही दूसरी ओर परम्परा संस्कृति का सम्मान ओर संरक्षण भी सुनिश्चित ही सकेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री श्याम तिवारी नें कहा कि भगवान गणेश को मिट्टी से बनाना न केवल श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि प्रकृति की शुद्धता और पर्यावरण की रक्षा का भी माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार द्वारा की गई उनके द्वारा कहा गया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस और रासायनिक रंगों से बनी प्रतिमाएँ जलस्रोतों के लिए हानिकारक होती हैं। हर वर्ष हजारों मूर्तियाँ नदियों और तालाबों में विसर्जित होने से जल प्रदूषण बढ़ता हैए मछलियों और जलीय जीवों का जीवन संकट में पड़ता है। इसके विपरीत मिट्टी से बनी प्रतिमाएँ आसानी से जल में घुलकर नदियों और तालाबों को दूषित नहीं करतीं। परिषद के संभाग समन्वयक ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत परिषद की ग्राम एवं नगर समितियों को मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण विगत 15 अगस्त से निरंतर ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर दिया जा रहा है साथ विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ओर समाज सेवियों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक द्वारा अतिथियों को कार्यक्रम के विषय में अवगत कराते हुए स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक सागर जय सिंह ठाकुर द्वारा किया गया । परिषद ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस वर्ष पर्यावरण शुद्धता का संदेश : माटी गणेश सिद्ध गणेश नारे के साथ अभियान चलाकर नागरिकों को प्रेरित करने का संकल्प लिया है। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह परंपरा भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संतुलन दोनों के लिए आवश्यक है।
उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की गई कि वे मिट्टी से बनी प्रतिमाएँ अपनाएँए फूल.पत्तों का प्राकृतिक उपयोग करें और विसर्जन के समय कृत्रिम तालाब या घर पर ही पर्यावरण हितैषी तरीकों को अपनाएँ। लक्ष्मण प्रजापति द्वारा लोगों को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जन अभियान परिषद के इस अभियान को स्थानीय लोगों और समाजसेवियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश का पोस्टर का अनावरण किया गया एवं सभी ने शपथ ली।