मनी सिंग गुरोंन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए महासंघ प्रदेश मंत्री

मनी सिंग गुरोंन को मिली बड़ी जिम्मेदारी,बनाए गए  महासंघ प्रदेश मंत्री

सागर। समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष मनी सिंग गुरोंन को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मालवीय की अनुशंसा पर मनी सिंग के समर्पण और उनकी कार्य कुशलता के चलते पदोन्नत करते हुए उन्हें महासंघ का प्रदेश मंत्री बनाया गया है,गौरतलब है की इससे पहले मनी सिंह गुरोंन समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष थे,और उन्होंने अपने पद के अनुरूप पत्रकारों के हित में कई जिम्मेदार पूर्ण कार्य भी किए हैं,इन्हीं सब उपलब्धियो को देखते हुए अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा उन्हें अब प्रदेश में स्थान दिया गया है और उन्हें इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर सागर जिले में संगठन का विस्तार करने आदेशित किया गया है,मनी सिंग गुरोंन की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top