सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रातोंरात 23 वारंटी गिरफ्तार, 2 अपहृत बच्चे बरामद, जुए के अड्डे पर भी छापा

सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रातोंरात 23 वारंटी गिरफ्तार, 2 अपहृत बच्चे बरामद, जुए के अड्डे पर भी छापा

सागर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केंट थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बीती रात 2 से 3 अगस्त 2025 के दरमियानी समय में पुलिस टीम ने एक साथ कई मोर्चों पर काम करते हुए कुल 4 स्थायी वारंटियों और 19 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। पुलिस ने 2 अपहृत बालकों को भी दस्तयाब किया है, वहीं अवैध जुआ के खिलाफ की गई कार्रवाई में 2600 रुपये नकद व ताश की गड्डी जब्त कर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में की गई। थाने स्तर पर गठित टीमों ने क्षेत्र में लगातार काबिंग गश्त करते हुए फरार आरोपियों और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा।

सराहनीय योगदान देने वाली टीम:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी केंट रोहित डोंगरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुस्तैदी से काम किया। जिन अधिकारियों और जवानों ने विशेष भूमिका निभाई, उनमें शामिल हैं:

उनि संजय बामनिया

उनि के. एस. ठाकुर

सउनि कैलाश उईके

सउनि दीपचरण उईके

प्रआर निकुंश, रविशंकर, सुरेन्द्र सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, नीरज, भवानीशंकर व्यास

आरक्षक बारेलाल, भानु प्रताप, श्रीकांत चौबे, अमन, वीरेन्द्र, नरेश

महिला आरक्षक गोमती सैनिक व पदम मिश्रा

सागर पुलिस की यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई न केवल फरार अपराधियों पर लगाम कसने वाली रही, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा और भरोसे का संदेश देने वाली साबित हुई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top