सागर में महावीर जिनालय द्वारा धर्म प्रभावना, धर्म वत्सला का नवीन प्रयोग, 450 से भी अधिक लोग एक साथ आये 

0
1
महावीर जिनालय परकोटा द्वारा धर्म प्रभावना, धर्म वत्सला का नवीन प्रयोग  
सागर। सोनगढ़ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव – 2024 पर आधारित चलचित्र (फिल्म) को  प्लैटिनम प्लाजा, सागर में प्रदर्शित किया गया ।
मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने बताया  सागर जिले के विभिन्न जैन परिवारों के 450 से भी अधिक साधर्मी जनों ने एक साथ बड़े पर्दे पर शो को देखा, ट्रस्ट की तरफ से सभी साधर्मियो हेतु निशुल्क व्यवस्था की गई थी,सुबह 11:45 से दोपहर 2:30 तक हाउस फुल शो में बुजुर्ग युवा बच्चे महिला पुरुष अपने गणवेश में पूर्ण भक्ति भाव से बड़े परदे पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आनन्द लेते दिखे और फिल्म को अत्यन्त सराहा । सुनील सराफ , आदित्य जैन , नरेंद्र भंडारी ने फिल्म के प्रदर्शन की प्रेरणा देने एवं चलचित्र की प्रति उपलब्ध कराने में सोनगढ़ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव के विशेष सहयोग के लिए  कृतज्ञता ज्ञापित की।
प्रशम भंडारी , अतुल सतभैया  , श्री सुधीर जी सहयोगी , श्री संदीप जी , श्री नवीन जी सिंघई, श्री अमित जी पथरिया आदि महानुभावों का विशिष्ट सहयोग रहा । अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन से विवेक मोदी , सुबोध जैन , आगम जैन , सिद्धार्थ जैन संजय सराफ अनुराग जैन सौरभ बड़कुल सहित समस्त सदस्यों ने आश्वासन दिया कि साधर्मी  वात्सल्य की अनूठे मिशाल बने इसी प्रकार के कार्यक्रम आगामी समय में भी आयोजित होते रहेंगे।
तारण तरण चैत्या लय, मकरोनिया मंडल, महिला मंडल, पाठशाला समिति के सदस्य सम्मिलित होकर तीन घंटे का महा महोत्सव का कार्यक्रम चल चित्र पर देखा।
इस अवसर पर गुलज़ारी  लाल जैन , मनीष सुभाष ट्रांसपोर्ट  भीष्म जैन, विमल रानी जैन, नरेंद्र पंप, संतोष नीम, अभय जैन , अभिषेक जैन आदि उपस्थित रहे |