पत्रिका प्रकाशन विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मंच हैः प्रो नीलिमा गुप्ता
सागर। आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय मकरोनिया सागर में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र गादेवार का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका स्पंदन के द्वितीय अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया प्रो. नीलिमा गुप्ता ने महाविद्यालय द्वारा नेक की मान्यता मिलने पर महाविद्यालय परिवार की सराहना की एवं कहा कि इस महाविद्यालय में सभी शैक्षणिक परीक्षा एवं अन्य गतिविधियां नियमित एवं प्रभावी रूप से चल रही है। इसकी उन्हें बहुत प्रसन्नता है। पत्रिका का प्रकाशन विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनकी रचनात्मक प्रतिभा, प्रस्तुति के लिए अच्छा माध्यम है इसे सतत् चलते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र गादेवार ने विश्वविद्यालय में परीक्षा कार्यों में किये गये सुधारों की चर्चा की जो विद्यार्थियों के लिए सभी दस्तावेज ऑनलाईन सुगमता से प्राप्त होगे। महाविद्यालयीन विकास परीषद के निर्देशक प्रो.एन. पी.सिंह ने महाविद्यालय की प्रगति के प्रति अपना संतोष जताया एवं महाविद्यालयों में नए कोर्स प्रारंभ करने हेतु प्रायस करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण प्राचार्य डॉ. राजू टण्डन ने दिया। कार्यक्रम को संस्था के चेयरमेन संतोष जैन (घडी), एवं प्रो. सुबोध जैन संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूबल ओबरॉय मिश्रा एवं शिखा दुबे द्वारा तथा आभार डॉ.आकृति कन्नोजिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक एनसीसी कैडेट एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।