बेटियों को रानी अवंती बाई के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दें – मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती देवरी में समारोह पूर्वक मनाई गई
सागर। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि सभी बेटियों को वीरांगना रानी अवंतिबाई के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देें। उन्होंने कहा है कि आज से लगभग 200 वर्ष पूर्व वीरांगना रानी अवंतिबाई का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा है कि वीरांगना रानी अवंतिबाई मात्र 28 वर्ष की अल्पायु में देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए शहीद हो गईं। उन्होंने कहा कि उस समय देश में अच्छी परिस्थितियां नहीं थी, इसके बावजूद वीरांगना रानी अवंतिबाई ने अंग्रेजों से डटकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि हर परिवार को अपनी बेटियों को रानी अवंतिबाई के समान कर्मठ और ओजस्वी बनाना चाहिए।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज परिस्थितियां बदली हैं। आज बदली हुई परिस्थितियों में बेटियों को अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा देकर निरंतर आंगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करें। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज सागर जिले के देवरी में वीरांगना रानी अवंतिबाई के 194वे जन्म जयंति के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लड़ना चाहिए। उन्होंन कहा कि नशे के विरुद्ध मैंने जीवन भर संघर्ष किया उन्होंने कहा कि नशे जैसे सामाजिक बुराईयों के प्रति हमें मिलकर और एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि युवाओं को खेती के साथ ही शिक्षा और कृषि आधारित उद्योगों और व्यवसायों से भी जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में आंगे बढ़ने के लिए श्रम और संघर्ष की आवश्यकता है। हम बिना श्रम और संघर्ष के आंगे नहीं बढ़ सकते उन्होंने कहा कि युवाओं को श्रम और संघर्ष के सूत्र को आत्मसात करना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दमोह संसदीय क्षेत्र राहुल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में श्रम करने के साथ साथ अच्छी शिक्षा भी ग्रहण करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब जमीनें नहीं हैं, जमीनें अब विभाजित हो चुकी हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण युवा खेती के साथ साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें। व्यापार एवं ग्रामीण उद्योगों पर भी ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवा शहरों में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं किंतु शहरों की चकाचौंध में खो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने युवा होते बच्चों की गतिविधियों पर निरंतर ध्यान देना चाहिए तथा उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए निरंतर प्रेरित करना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए देवरी विधायक श्री ब्रजबिहारी पटेरिया ने कहा कि 1857 की क्रांति में वीरांगना रानी अवंतिबाई ने अंग्रेजों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष किया। वीरांगना रानी अवंति बाई नारी शक्ति हैं हम उनके विचारों पर चलें यह आज की आवश्यकता है।
समारोह को बण्डा विधायक श्री वीरेन्द्र सिह लोधी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शराब, मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को पूर्णतः समाप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। समारोह को पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूरे बुन्देलखंड का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि 1842 में बुंदेलखंड में स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति हुई थी जिसकी बहुत कम लोगों को जानकारी है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज लोगों को जीवन देने का काम करता है। हमारी अर्थव्यवस्था ग्रामीण अर्थव्यवस्था है। हम अनाज उत्पादक समाज से हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लागों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के युवा जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं ऐंसे युवा खेती के साथ साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण करें तथा कृषि आधारित उद्योग भी लगाकर आर्थिक सशक्तिकरण की ओर आंगे बढ़ें। समारोह को पूर्व विधायक बण्डा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद दमोह संसदीय क्षेत्र श्री राहुल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने वीरांगना रानी अवंति बाई के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।