ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 6 रन से हराकर रचा नया इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ओवल टेस्ट मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए सांसें रोक देने वाला रोमांच लेकर आया। टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन जब इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 35 रन की जरूरत थी और उसके पास 4 विकेट बाकी थे, तब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने दमदार स्पेल से पूरा मैच ही पलट दिया। भारत ने इस मुकाबले को 6 रन से जीतकर न सिर्फ टेस्ट सीरीज़ बराबरी पर खत्म की, बल्कि एक नया इतिहास भी रच दिया।
मोहम्मद सिराज बने हीरो, आखिरी दिन पलटा मैच
मैच के अंतिम दिन मैदान पर रोमांच अपने चरम पर था। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट चाहिए थे। ऐसे में सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक-एक कर सभी बचे हुए विकेट चटका दिए और इंग्लैंड को 367 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 6 रन पहले ही ढेर हो गई।
पहली बार विदेशी धरती पर 5वें टेस्ट में भारत की जीत
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। इतिहास में पहली बार भारत ने विदेशी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी (5वें) मुकाबले में जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया कभी भी ऐसी स्थिति में जीत हासिल नहीं कर सकी थी।
374 रनों का विशाल लक्ष्य, फिर भी नहीं डगमगाई टीम इंडिया
भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया था, जो चौथी पारी के लिहाज से बड़ा स्कोर माना जाता है। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त संघर्ष किया और टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन भारत की गेंदबाजी के सामने अंत में टिक नहीं सकी।
सीरीज ड्रॉ, लेकिन आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। भले ही सीरीज भारत के नाम नहीं हुई, लेकिन अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन ने टीम का आत्मविश्वास और मजबूत कर दिया है।
फैंस के लिए यादगार लम्हा
ओवल टेस्ट का यह रोमांचक अंत भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगा, जहां महज़ 6 रनों से मिली जीत ने न सिर्फ दिलों को जीत लिया, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और स्वर्णिम पन्ना जोड़ दिया।