सागर में सरकारी स्कूल के ग्राउंड पर बेजा कब्जा,प्रिंसिपल ने की थाने में शिकायत
सागर। शहर की सबसे पुरानी CR मॉडल स्कूल जो शासकीय अनुदान प्राप्त है थाना मोतीनगर इलाके के नरयावली नाका वार्ड में है के ग्राउंड पर अवैध रूप से कतिपय लोगो द्वारा निर्माण कराया जा रहा है, बता दें दिग्गज राजनेता, फ़िल्म एक्टर और अधिकारी इस स्कूल से पढ़े हैं।
प्रिंसिपल अपने स्टॉफ को लेकर मोतीनगर थाने पहुचे जहाँ उन्होंने लिखित शिकायत की हैं वहीं पुलिस का कहना हैं, अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच कराई जा रही है स्कूल प्रबंधन को राजस्व, व निगम में शिकायत करनी चाहिए।
बहरहाल कोई अप्रिय घटना न हो इसके चलते पुलिस सक्रिय हो गयी हैं।