NH-44 पर भीषण हादसा: खड़ी यात्री बस में ट्रक की टक्कर, 15 यात्री घायल
सागर। नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम बेरखेड़ी गुरु के पास बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी यात्री बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। हादसे में बस और ट्रक चालक सहित 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस (एमपी 11 पी 0332) सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में ग्राम बेरखेड़ी गुरु के पास ड्राइवर ने फूल लेने के लिए बस सड़क किनारे रोकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (एमपी 07 एचबी 5190) अनियंत्रित होकर बस में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस संतुलन खोकर पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। भारी वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई।