होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर शहर में बदमाशो की गैंग सक्रिय, फिर हुई कोतवाली क्षेत्र में सोने के जेवरों की जालसाजी

सागर शहर में बदमाशो की गैंग सक्रिय, फिर हुई कोतवाली क्षेत्र में सोने के जेवरों की जालसाजी सागर। शहर से लगातार ठगी ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

सागर शहर में बदमाशो की गैंग सक्रिय, फिर हुई कोतवाली क्षेत्र में सोने के जेवरों की जालसाजी

सागर। शहर से लगातार ठगी जालसाजी के मामले सामने आ रहे हैं, दो दिन पहले कोतवाली थाना के ही चंद कदम दूर एक वृद्ध दुकानदार से दिनदहाड़े ठगी की गई जिसकी रिपोर्ट लिखाने पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा वहीं इतवारा बाजार जैन मंदिर के पास बुधवार दोपहर 12 बजे एक वृद्ध महिला के साथ दिनदहाड़े जालसाजी हो गयी। इन घटनाओं से अब पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

RNVLive
Add.

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के इतवारा बाजार में स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाली 62 वर्षीय वृद्ध महिला गोमती शर्मा घर में गणेश स्थापना के लिए प्रतिमा लेने जा रही थी रास्ते में उन्हें दो लड़के मिले और कहने लगे उन्हें बीना जाना है रास्ता भटक गए हैं, तो महिला ने कहा आप गलत रास्ता आ गए आपको स्टेशन जाना पड़ेगा ऑटो कर लो तो उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है गरीब है,तो महिला ने उनको किराया ₹100 दिया इसी दौरान उन दोनों लड़कों ने महिला को झांसे में लेकर उनके गले की माला, कान के बाला लेकर भाग गए। महिला ने कहा कि लड़कों ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें कुछ होश नहीं रहा वही जब ठगी का पता चला तो महिला ने कोतवाली थाना पुलिस के प्रभारी मनीष सिंघल व अमलें को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Total Visitors

6190082