होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाई, होटल सील

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मयूरी राजस्थान मिष्ठान भंडार सील सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मयूरी राजस्थान मिष्ठान भंडार सील

सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज संयुक्त कलेक्टर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री प्रतीक रजक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय द्वारा कार्यवाही करते हुए दीनदयाल चौराहा बस स्टैंड स्थित मयूरी राजस्थान मिष्ठान भंडार पर अनियमितताएं पाए जाने पर शासकीय प्रभाव से सील की गई।

RNVLive

संयुक्त कलेक्टर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं, डेयरियों एवं मिठाई दुकानों पर नियमित सैंपलिंग की जा रही है। जहां भी मिलावट या अनियमितताएं पाई जाने पर उसकी सील किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज संयुक्त दल के द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित मयूरी राजस्थान स्वीट्स पर की गई कार्रवाई के दौरान अनेक अनियमितताएं सामने आईं, जिसके आधार पर प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही की गई।